{“_id”:”68c79395cb47029f9308b2a0″,”slug”:”liquor-smugglers-arrested-with-rs-72-lakh-worth-of-alcohol-laden-container-at-santjanu-baba-checkpost-2025-09-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 72 लाख रुपये की शराब बरामद…बिहार में खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने दो तस्कर भी किए गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिकोहाबाद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 72 लाख रुपये की शराब पकड़ी। ये शराब बिहारी में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी।
शराब पकड़ी – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब से बिहार जा रहा शराब से भरे कंटेनर को संतजनू बाबा पुलिस चौकी क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ा है। इतना ही नहीं पुलिस ने कंटेनर की निगरानी कर रहे शराब तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है। कंटेनर में लाखों रुपयों की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा है। वहीं अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
Trending Videos
कंटेनर को शराब तस्करों द्वारा पंजाब के संगरूर से बिहार ले जाया जा रहा था। कंटेनर की निगरानी के लिए उसके पीछे कार सवार शराब तस्कर भी चल रहे थे। मुखबिर ने शिकोहाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सीओ प्रवीण तिवारी, इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ संतजनू बाबा चौकी क्षेत्र में कंटेनर की घेराबंदी करते हुए उसे रुकवा लिया। कंटेनर के पीछे चल रहे निगरानी करने वाले कार सवार तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है।