loader

Loader vehicle crushes cyclist, death



सहावर। थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौली मोड़ पर लोडर वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिलौली निवासी गेंदालाल (60) पुत्र वेदराम मंगलवार की शाम को साइकिल से अपने घर से सहावर सामान लेने जा रहे थे। वह भिलौली मोड़ के निकट ही पहुंचे थे कि तभी नगरिया की ओर से आ रहे तेज लोडर वाहन ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इससे गेंदालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक व पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र लायकवर ने पुलिस को तहरीर देकर गाड़ी चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *