
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock
विस्तार
लोन की किस्त लेने पहुंचे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन अधिकारी पर युवकों ने लोहे की राॅड से हमला कर दिया। मारपीट में लोन अधिकारी के सिर में गहरी चोट आ गई। उनको अस्पताल ले जाया गया। उनकी तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी कृष्णपाल पुत्र हरबान अहिरवार आरबीएल फाइनेंस कंपनी में लोन अधिकारी के तौर पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह लोन की किस्त लेने हंसारी में रवि जाटव के घर पहुंचे थे। रवि पर करीब दो लाख रुपये का लोन है। वह पिछले कई माह से किस्त नहीं चुका रहा था।
किस्त की रकम मांगने पर रवि उनके साथ गाली गलौज करने लगा। इस बात को लेकर विवाद होने लगा। कृष्णपाल ने फोन करके अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। यह देखकर रवि भड़क उठा। उसने अपने साथियों को वहां बुला लिया।
रवि और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। रवि ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। प्रेमनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है।