{“_id”:”678eaa11f5c852d32b03d179″,”slug”:”lock-found-hanging-on-phc-nibohara-agra-news-c-25-1-agr1008-672187-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पीएचसी निबोहरा पर लटका मिला ताला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीएचसी निबोहरा पर लटका ताला – फोटो : पीएचसी निबोहरा पर लटका ताला
फतेहाबाद। तहसील मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर राजस्थान सीमा के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निबोहरा में सोमवार को ताला नहीं खुला। मरीज अस्पताल से बिना कराए लौट गए। कुछ मरीजों ने आगरा या फतेहाबाद जाकर निजी अस्पताल में इलाज कराया। पीएचसी निबोहरा में आए दिन चिकित्सक के नहीं पहुंचने की शिकायत होती रहती है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं।
Trending Videos
मौके की फर्जी लोकेशन भेजकर उपस्थित दर्ज कराता है चिकित्सक
पीएचसी निबोहरा पर सोमवार सुबह लोगों ने शिकायत की कि वहां ताला लगा है। वहां तैनात चिकित्सक ने अस्पताल की लोकेशन अधिकारियों के मोबाइल पर भेजकर अवगत कराया कि वह अस्पताल पर मौजूद है। उसने लोकेशन की फर्जी रिपोर्ट घर बैठे ही भेज दी। इस संबंध में सीएचसी फतेहाबाद के अधीक्षक डाॅ. प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि डाॅ. योगेश ने लोकेशन वाला फोटो ग्रुप पर भेजा है। मुझे आज ही जानकारी हुई है कि लोकेशन मोबाइल पर फर्जी बनाकर भेज दी गई है। इस संबंध में सीएमओ आगरा को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। इस संबंध में डॉ योगेश ने बताया कि मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निबोहरा में ही था। जब कोई फोटो लेने आया होगा तो मैं पानी आदि लेने गया था।