उरई। मेडिकल कॉलेज परिसर में स्टाफ लिए बने आठ आवासों से शनिवार की रात लगभग एक करोड़ की जेवर व नकदी चोरी कर लिए गए। जिनके घरों में चोरी हुई है वह रात्रि ड्यूटी पर थे। सीसीटीवी में तीन नकाबपोश कैद हुए हैं। एएसपी, सीओ कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।

शहर के कालपी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिस आवासों में वारदात की है वह टाइप दो और तीन के हैं। शनिवार की रात नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा पत्नी चंद्रपाल सिंह ड्यूटी पर थीं, उनके घर में ताला लगा हुआ था। चोरों ने तीसरे फ्लोर पर बने आवास से उनके घर में घुस गए। अलमारी का लॉक तोड़ दिया और अलमारी में रखीं अंगूठियां, चेन, मंगलसूत्र, चूड़ियां, कान के बाला, हार समेत करीब 70 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।

इसके बाद चोरों ने गायनिक डाॅ. शिल्पा व नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा भट्ट के घरों से भी चोरों ने करीब दो लाख की नकदी समेत 30 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए हैं। इसी तरह नर्सिंग ऑफिसर ऋतु भाटी, संध्या विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट घनश्याम पांडेय, शिवानी गुप्ता, मार्शलीन के घर भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके वहां उन्हें कुछ नहीं मिला।

सुबह 10 बजे जब पुष्पा ड्यूटी से घर पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ अर्चना सिंह कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर लोगों से पूछताछ की। वहीं, लगे सीसीटीवी कैमरों में सुबह के समय तीन नकाबपोश बदमाश कमरों से निकलते हुए बाउंड्री की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं।

पीड़ित पुष्पा ने बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए उसने गहने तैयार करवाए थे, जो चोर चोरी कर ले गए हैं।

चोरों ने मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई सेंध

जिस तरह से शनिवार की रात चोरों ने आवासीय परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उससे यह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर है। मेडिकल कॉलेज गेट पर बनी पुलिस चौकी व मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा के लिए लगाए गए 58 सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। चोर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। इससे सवाल खड़ा हो रहा है कि कहां रही पुलिस और कहां रहे सुरक्षा कर्मीं।

आवासीय परिसर में नहीं लगे कैमरे, टूटी पड़ीं लाइटें

मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं किस कदर हावी हैं, इसका जीता जागता उदाहरण यह कि कर्मचारियों के आवास के आसपास सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगवाए गए हैं। साथ ही रास्ते में लगीं बिजली की लाइटें भी टूटी पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि प्रबंधन से शिकायत करने पर वेतन रोकने की धमकी तक दी जाती है। इससे कोई कुछ भी बोलने से बचता है। हालांकि कुछ लोगों अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। इन्हीं में नकाबपोश तीन बदमाशों की तस्वीरें आई हैं।

प्राचार्य कार्यालय के बाहर स्टाफ ने की नारेबाजी

चोरी की वारदात के बाद गुस्साए स्टॉफ ने प्राचार्य के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उनका कहना था कि आवासों में कई लोग ऐसे रह रहे हैं, जिनके नाम आवास ही नहीं हैं। उनके यहां पर कई संदिग्ध लोग आते जाते रहते हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं हैं, इससे चोरी की वारदात हुई है। इससे पहले कुछ माह पहले भी इस तरह से चोरी हुई थी, लेकिन अभी तक उसका भी खुलासा नहीं हो सका है। इससे उन्हें डर सता रहा है कि कई और भी घटनाओं को अंजाम दे दिया है।

फोटो - 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद

फोटो – 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद– फोटो : udhampur news

फोटो - 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद

फोटो – 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद– फोटो : udhampur news

फोटो - 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद

फोटो – 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद– फोटो : udhampur news

फोटो - 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद

फोटो – 01 नर्सिंग ऑफीसर के घर में बिखरा पड़ा सामान। संवाद– फोटो : udhampur news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *