लखनऊ। लोहिया संस्थान में मरीजों का भार ज्यादा है। सभी को भर्ती करना आसान नहीं है। ऐसे में संस्थान प्रशासन ने शहीद पथ पर एक हजार बेड का नया अस्पताल शुरू करने का खाका तैयार किया है। शासन से प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगनी है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को लोहिया संस्थान के चौथे स्थापना दिवस पर निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि नए अस्पताल में ऐसे विभाग खोले जाएंगे, जो अभी संस्थान में नहीं हैं। मौजूदा समय में 1300 बेडों पर मरीज भर्ती हो रहे हैं। संस्थान में 31 विभाग हैं। ओपीडी में एक साल में करीब नौ लाख मरीज देखे गए। 50 हजार को भर्ती कर इलाज दिया गया।
प्रो. सिंह ने कहा कि कैंसर मरीजों को दवा, रेडियोथेरेपी व सर्जरी से इलाज मुहैया कराया जा रहा है। डे-केयर में भर्ती कर कीमोथेरेपी दी जा रही है। एक साल में 12 हजार कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी दी गई, जबकि 200 किडनी ट्रांसप्लांट किए गए। मरीजों को 50 हजार यूनिट खून मुहैया कराया गया।
न्यूरो साइंस सेंटर होगा शुरू, गामा नाइफ लगेगी
निदेशक ने बताया कि सिर की बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए एक से दो माह में संस्थान में न्यूरो साइंस सेंटर शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही गामा नाइफ मशीन भी लगाई जाएगी। संस्थान में रोबोटिक सर्जरी भी शुरू होगी। रोबोट खरीदने के लिए सरकार ने बजट भी उपलब्ध करा दिया है।