
बसपा प्रमुख मायावती
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश में आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरे नंबर पर काबिज रही बसपा का हाथी इस चुनाव में तीसरे नंबर पर आ गया। बसपा के वोटबैंक में जबरदस्त सेंध लगी। आगरा सीट पर बसपा पिछली बार की तुलना में आधे वोट भी नहीं ला सकी। वहीं फतेहपुर सीकरी में बसपा की जमानत जब्त हो गई। यह सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा।
वर्ष 2009 में अस्तित्व में आई फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर बसपा ने पहली सांसद दी। सीमा उपाध्याय सांसद बनीं। उन्होंने आगरा से दो बार सांसद रहे राजबब्बर को हराया था। उसके बाद साल 2014 और 2019 के चुनाव की तरह बसपा का हाथी इस बार हांफ कर बैठ गया। बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा को केवल 1,20,539 वोट ही मिल पाए, वह तीसरे नंबर पर रहे।
