
समाजवादी पार्टी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के जरिए मिशन 2024 फतह करने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत पांच जून से गोला गोकर्णनाथ से हो रही है। इसके बाद नैमैषारण्य में जुटेंगे। धार्मिक स्थलों से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कर सपा नर्म हिंदुत्व का संदेश देने की कोशिश कर रही है।
यह शिविर हर जिले में लगाने की तैयारी है। इन शिविरों के आयोजन में धार्मिक स्थलों को तवज्जो दी जाएगी। समाजवादी पार्टी ने पांच जून को छोटी काशी के रूप में पहचाने जाने वाले गोला गोकर्णनाथ में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कर रही है। गोला के देवकली स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज में पांच जून को झंडा गीत और ध्वजारोहण से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी।
इसमें बूथ से लेकर जिला स्तर तक के करीब पांच हजार प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे। शिविर में बूथ प्रबंधन से लेकर सन् 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रबंधन की पुख्ता रणनीति बनेगी। पहले दिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। छह जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधित करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में लोकतंत्र का भविष्य, कृषि संकट एवं ग्रामीण परिवेश, समाजवाद और लोकतंत्र, जातीय जनगणना, आर्थिक संकट, युवा और बेरोजगारी, सोशल मीडिया, सामाजिक न्याय, संविधान का भविष्य तथा समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
