Lok Sabha Election 2024 Aam Aadmi Party will prepare organization in 360 assembly and 700 blocks

आम आदमी पार्टी
– फोटो : Social media

विस्तार

प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) हर विधानसभा स्तर पर अपना संगठन खड़ा करेगी। पहले चरण में 360 विधानसभा क्षेत्रों और 700 विकास खंडों के स्तर पर संगठन तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है । यह जिम्मेदारी पार्टी की गठित होने वाली नई पंचायत प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। 

रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आप पंचायत प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने बताया कि हाल में प्रकोष्ठ को भंग कर दिया गया है और जल्द ही प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। 

इससे पहले पार्टी संगठन को गांवों तक ले जाने की रणनीति तैयार की जानी है। इसी मुद्दे पर बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया है कि पार्टी द्वारा 13 जून से गांव चलो अभियान शुरू किया जाएगा, जो 23 अक्तूबर तक चलेगा।

इस अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा के एक-एक गांव में जनता के बीच पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारिंयों को पंचायत प्रकोष्ठ निर्माण के लिए प्रभारी बनाया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *