Lok Sabha Election 2024: Bareilly And Aonla Lok Sabha Seats Chunav Date Schedule News In Hindi

आचार संहिता लगने के बाद डीएम और एसएसपी के साथ पुलिस फ़ोर्स ने किया रूट मार्च
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। बरेली जिले के 33.54 लाख मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बरेली और आंवला संसदीय सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 19 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि है। 20 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंवला लोकसभा क्षेत्र के लिए सीडीओ को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नामांकन एडीएम एफआर कोर्ट में होंगे। बरेली लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन जिलाधिकारी कोर्ट में जिलाधिकारी के निर्देशन में होंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतगणना परसाखेड़ा स्थित गोदाम में होगी।

84 उड़नदस्ते गठित, 30 मिनट में होगी कार्रवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी विजिल एप पर कर सकते हैं। इस पर फोटो भी डाल सकते हैं। शिकायत के 15 मिनट के अंदर ही सर्विलांस टीम मौके पर पहुंचेगी और 30 मिनट में घटना को रिपोर्ट करेगी। समय ज्यादा लगा तो यह शिकायत उच्चाधिकारियों को अग्रसारित हो जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *