Lok Sabha Election 2024 Polling parties leave for polling stations in Lakhimpur Kheri

मतदान केंद्रों पर रवाना हुए कार्मिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर जिले की खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए रविवार सुबह मंडी परिसर से पोलिंग पार्टी रवानगी की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह आठ बजे से कार्मिकों को उनकी ड्यूटी वितरित की जाने लगी। ड्यूटी वितरण विधानसभावार किया गया। कार्मिकों की सुविधा के लिए ड्यूटी सूची भी चस्पा की गई। जिले में 2890 बूथों पर मतदान होना है। इसके लिए इतनी ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई। 289 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। कार्मिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विधानसभावार वाहन खड़े कराए गए।

जिले में खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। खीरी में 18,62,469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। धौरहरा लोकसभा सीट के लिए जिले की तीन और सीतापुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के 17,13,971 मतदाता वोट डालेंगे। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1638 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 2890 बूथ हैं। प्रशासन ने बूथों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रकाश, साफ-सफाई और इंतजाम किए गए हैं। देर शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी। 

24 जोनल, 207 सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे जिम्मेदारी 

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में 24 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही 207 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। अन्य अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल गल्ला मंडी परिसर में स्वास्थ्य शिविर बनाया बनाया। इसमें चार डॉक्टरों की तैनाती की गई। पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ दो एंबुलेंस भी लगाई गई हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *