
लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव का शनिवार को शंखनाद हो गया। सात चरणों में होने वाला मतदान जिले में पांचवें चरण में होगा। 20 मई को जनपदवासी मतदाता मतदान करेंगे। चार जून को मतगणना होगी। छह विधानसभा वाले फतेहपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद का चुनाव 19 लाख 35 हजार 891 मतदाता मतदान करेंगे। नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर तीन मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच चार और पांच मई को होगी। छह मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी।
सात मई को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। इसके बाद 10 दिनों तक चुनाव प्रचार का समय मिलेगा। 18 मई से चुनाव प्रचार बंद होगा। 20 मई को वोट डाले जाएंगे। सभी चरणों का मतदान खत्म होने के बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा होते ही 16 मार्च की दोपहर से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि अधिसूचना खत्म होने तक जिले धारा 144 लागू रहेगी। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने में संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखी जाएगी। वारंटियों के साथ हिस्ट्रीशीटर को पुलिस खोजकर जेल भेजेगी। इसके साथ गांव-गांव में निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने का प्रयास करने वालों से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। उन्होंने सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है।
