Lok Sabha Election campaigning will stop today polling parties will leave tomorrow in Shahjahanpur

Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव और ददरौल विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा। प्रत्याशी अब दरवाजे पर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं। राजनीतिक दल अंतिम समय में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 11 मई की शाम पांच बजे तक ही प्रत्याशी प्रचार कर सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशी न जनसभा कर सकेंगे और न ही रैली निकाल सकेंगे। प्रत्याशी के व्यक्तिगत रूप से डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने पर रोक नहीं है। शाहजहांपुर लोकसभा सीट और ददरौल विधानसभा सीट के लिए दस-दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

अंतिम समय में प्रचार में चूक न हो जाए, इसके लिए प्रत्याशी शुक्रवार को मंथन करते रहे। शनिवार को सुबह से ही प्रत्याशी पूरी ताकत लगाएंगे और शाम पांच बजे से पहले तक जनता के बीच जाकर वोट की अपील करेंगे। 

प्रत्याशियों के साथ ही प्रशासन भी चौथे चरण में 13 मई को मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। रविवार को ओसीएफ मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए  सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *