
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रदेश के सीएम ने गुरुवार को जोनिहां कस्बे में कहा कि देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हजारों सत्ताएं ठुकरा सकते हैं। भाजपा सरकार देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित है। अगले पांच वर्ष में बचे सभी को पक्का घर मिलेगा और 70 साल से अधिक सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनेगा, जो कहीं भी 5 लाख का उपचार करा सकते हैं। उसका खर्च सरकार वहन करेगी। उनके उद्बोधन ने कार्यकर्ता और समर्थकों में जोश भरने का काम किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर सभास्थल के पास शाम चार बजे उतरा। वह 4:10 मिनट पर सभा स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री को देखते ही जनसभा में मौजूद उत्साही भीड़ ने नारों के साथ उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपनी सत्ता बनाए रखने को प्राथमिकता दी है। उनकी सरकार देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐसी हजारों सत्ताएं ठुकरा सकती है। देश और प्रदेश में सुशासन एवं सनातन की रक्षा के लिए हर कड़ा कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यों का जिक्र किया। कहा कि तमाम एक्सप्रेस वे, हाईवे, शिक्षा के लिए आईआईटी, एनआईटी, एम्स के अलावा हर घर नल जैसी अभूतपूर्व विकास की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है।