lok sabha election, Deputy CM Brajesh Pathak reached Fatehpur to address the meeting

सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनावी बिगुल बजा दिया। उन्होंने देश की अखंडता से लेकर धर्म-अधर्म की लड़ाई की बात कहते हुए विपक्षीय दलों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने जनपद से अपना पुराना नाता बताते हुए अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। वे कार्यक्रम स्थल करीब सुबह 11 बजे पहुंचे।

भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन को लेकर एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में रामलला स्थापित हो चुके हैं। काशी में गोवा से ज्यादा भीड़ दर्शन करने वालों की 31 दिसम्बर को रही। अब मथुरा में किशन कन्हैया बंसी बजाने का इंतजार कर रहे हैं। वह दिन भी जल्द आएगा। ये सब आप के वोट की ताकत से संभव हो रहा है।

उन्होंने सपा को घेरते हुए कहा कि वह दिन भी था जब रामलला की धरती खून से लाल हो गई थी। आज वहां रामलला स्थापित हैं। उन्होंने जनपद से गए राम जन्मभूमि के कार सेवकों को याद करके लोगों को जोड़ने की कोशिश की। सपा सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के झंडे का जितना बड़ा डंडा, उनकी गाड़ी में उतना बड़ा गुंडा। इतना ही नहीं उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल को वन डिस्टट्रक, वन माफिया की उपाधि दे डाली। कहा कि सपा सरकार में बहू बेटियों पर बुरी नजर डाली जाती थी। व्यापारियों से चौथ वसूली होती थी। भाजपा की सरकार में एंटी रोमियो स्क्वाड ने 29 हजार लफंगों को जेल के पीछे भेजा। आज जेल में बंद माफिया भी टेंशन में रहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *