lok sabha election, Displeasure of villagers, Sadhvi Niranjan Jyoti returned backwards

लोगों के बीच से निकलतीं साध्वी निरंजन ज्योति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से मिलने गईं भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को शनिवार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण हाथ में तख्ती लिए विरोध में नारे लगाते रहे। साध्वी गाड़ी से उतरी और लोगों के बीच पहुंची। विरोध देखकर तुरंत लौटी और गाड़ी में बैठकर चली गईं।

साध्वी निरंजन ज्योति का हसवा विकासखंड के सराय मोहन सलेमपुर (नौबस्ता) में कार्यक्रम था। सुबह दस बजे साध्वी को आना था, लेकिन साध्वी दोपहर बाद 3 बजे वहां पर पहुंची। ग्रामीण साध्वी को देखकर भड़क गए। बड़ी संख्या में लोग तख्तियां लेकर विरोध करने लगे। तख्तियों पर रोड नहीं तो वोट नहीं लिखा था। विरोध देखकर साध्वी गाड़ी से उतरी तो लेकिन फिर चार कदम चलने के बाद गाड़ी पर फिर बैठ गई। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बताया कि जिस रोड की आप मांग कर रहे हैं वह स्वीकृति हो चुकी है। आचार संहिता लगने के कारण काम चालू नहीं हो सका है। जून के बाद इस रोड का निर्माण होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *