
जनसभा के बीच अचानक मंच से कूद पड़े रवि किशन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रजेश के आगरा में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार को सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में फिल्मी अंदाज में कार्यकर्ताओं को लुभाया। कहा कि सोशल मीडिया में चर्चा में आने से पहले मैं भी भीड़ का हिस्सा था। सोशल मीडिया ने मुझे फिल्म स्टार बनाया।
ऐसे में अब सोशल मीडिया वालंटियर पार्टी के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करने वालों को करारा जवाब दें। मोदी सरकार ने जो कीर्तिमान बनाए हैं, उनके आगे विपक्ष की एक नहीं चलेगी। रवि किशन प्रशंसकों से घिर गए। वह मंच पर ही गिरते-गिरते बचे तो अरे भाई बचाओ कहते हुए मंच से कूद पड़े।