
इटावा पहुंचे पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कंपनी एससी-एसटी और पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है। कर्नाटक में इन्होंने रातों-रात मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया। वहां ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिला था। उसमें डाका डाल दिया। यूपी में ऐसा हुआ तो यहां के ओबीसी के हक का क्या होगा? यह बहुत बड़े खतरे की घंटी है।
पीएम शनिवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र में भरथना ब्लाक के गांव ढकपुरा के पास स्थित पक्के ताल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस-सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही पार्टियां अपने-अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि मोदी और योगी आपके बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कहा कि मोदी एक हजार वर्ष के भारत की राह के लिए नींव तैयार कर रहा है, ताकि वह रहे या न रहे पर विकसित भारत रहे। दूसरी ओर, दोनों शहजादे अपनी विरासत बचाने के लिए लड़ रहे हैं।