Lok sabha election result PM Modi and three candidates scored hat trick in Purvanchal

पीएम मोदी, अनुप्रिया पटेल, कमलेश पासवान, पंकज चौधरी, जगदंबिका पाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छह मंडल के 21 जिलों की 26 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तीन प्रत्याशियों ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इसमें केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल का नाम भी शामिल है। महराजगंज से भाजपा के टिकट पर पंकज चौधरी भी तीसरी बार सांसद बने हैं। दूसरी तरफ चार प्रत्याशी ऐसे रहे, जो जीत का हैट्रिक लगाने से चूक गए। इसमें केंद्रीय मंत्री और चंदौली से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का नाम शामिल है।

वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में लोकसभा की 12 सीटें हैं। इनमें से वाराणसी और भदोही में भाजपा को जीत मिली है। मिर्जापुर से अपना दल को जीत मिल सकी। आठ सीटें सपा के खाते में गई हैं। सपा के सभी प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। मछलीशहर से सपा सांसद बनीं प्रिया सरोज की उम्र सबसे कम है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *