Lok Sabha Elections 2024: Mayawati may change the candidate from this seat

बसपा सुप्रीमो मायावती
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बहुजन समाज पार्टी की ओर से मथुरा संसदीय सीट पर घोषित प्रत्याशी को बदलने की चर्चा ने शुक्रवार रात तक जोर पकड़ लिया। पार्टी की ओर से इस संबंध में किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान में बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया।

शुक्रवार को बाबा कढे़रा सिंह शिक्षण संस्थान के संचालक और सेवानिवृत्त आईआरएस सुरेश सिंह ने परिवार के साथ बसपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात का फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। इससे प्रत्याशी बदलने की चर्चा को बल मिला। सुरेश सिंह 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जैसे विभागों में कार्य करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर मथुरा आ गए।

इसके बाद से शिक्षण संस्थान संचालित कर रहे हैं। वे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी रह चुके हैं। बसपा के प्रत्याशी बदलने की चर्चा के बाद राजनीतिक माहौल अचानक गर्मा गया। इधर, बीते शनिवार को घोषित प्रत्याशी पंडित कमलकांत उपमन्यु ने इस संबंध में कहा कि उनको इस विषय में जानकारी नहीं है। वे शुक्रवार को पार्टी की सभा करने भी गए थे। जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह ने कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी बदलने की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *