
भाजपा की लिस्ट में नहीं संघमित्रा मौर्य का नाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में तो घमासान है ही, साथ ही टिकट को लेकर नेताओं के दिलों में भी तूफान उमड़ रहा है। जिनको टिकट मिल रहा है उनके मन में जीतने के लिए तो जिनका टिकट कटा है, उनके मन में राजनीतिक भविष्य को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। हाल ही यूपी की कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को लेकर काफी चर्चा रही है। सबके मन में एक ही सवाल रहा कि यहां से कौन?
ऐसी ही एक लोकसभा सीट है मैनपुरी। राजनीतिक जानकार कई तरह के आकलन करते रहे। उनके आकलन के बीच एक नाम निकलकर आया वर्तमान भाजपा सांसद ‘संघमित्रा मौर्य’ का। अटकलें लगाई जाने लगीं कि मौर्य को भाजपा, डिंपल यादव के सामने चुनावी समर में उतार सकती है।
