Loksabha Election 2024: Rajnath Singh says we fulfilled all our promises.

राजनाथ सिंह
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सीएमएस में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि राजनीति करने वाले नेताओं के प्रति देश में विश्वास का संकट पैदा हुआ है।

नेताओं की करनी और कथनी में लंबे समय से अंतर होने के कारण ही यह संकट उत्पन्न हुआ है, लेकिन हम लोग जिस दल में हैं, वहां हमने जो कहा है वह किया भी है।

राजनाथ ने कहा कि इलेक्शन मेनिफेस्टो के एक-एक कथन को हमने पूरा किया है। हमने कहा था कि संसद के दोनों सदनों में जिस दिन हमको बहुमत प्राप्त हो जाएगा, उस दिन हम धारा 370 को समाप्त करेंगे और हमने वह कर दिया। हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी के साथ समान भाव और न्याय रखते हैं। तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते। बोले, हमने देश से आतंकवाद का सफाया किया है। राजनाथ सिंह के संबोधन से पहले न्यायमूर्ति देवेंद्र अरोड़ा ने वहां मौजूद प्रबुद्धजनों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *