संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 21 Nov 2024 01:46 AM IST

{“_id”:”673e43b0d26d142c82098959″,”slug”:”long-queue-of-farmers-for-dap-amethi-news-c-96-1-ame1008-129852-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: डीएपी के लिए किसानों की लगी लंबी कतार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 21 Nov 2024 01:46 AM IST
अमेठी सिटी। गेहूं सहित अन्य फसलों की बोआई के लिए इफको केंद्रों व साधन सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी कतार लग रही है। अमेठी के खेरौना स्थित साधन सहकारी समिति पर बुधवार सुबह किसानों की लंबी कतार दिखी। महिला व पुरुष किसान अलग-अलग कतार में लगकर टोकन के अनुसार अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। सभी को डीएपी मिल सके, इसके लिए एक-एक बोरी खाद वितरित की गई। केंद्र प्रभारी राम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि समिति पर 150 बोरी डीएपी आई है। बुधवार को करीब 90 किसानों को डीएपी वितरित की गई। 300 बोरी डीएपी की मांग की गई है।