अमेठी सिटी। दिल्ली, मुंबई के साथ ही अन्य प्रांतों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। वेटिंग भी लंबी है। कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से ऊपर है। प्रतीक्षा सूची हर घंटे बढ़ रही है। ऐसे में त्योहार पर घर पहुंचना लोगों के मुश्किल हो रहा है। तत्काल कोटे से टिकट बुक करवाने के लिए भीड़ उमड़ रही है तो कई साधारण कोच में भीड़ के बीच यात्रा करने की मजबूरी भी उठानी पड़ रही है।

घर में परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाने को लोग प्राथमिकता देते हैं। सालभर नई दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों में रहकर कामधंधा करते हैं और त्योहार पर घर आते हैं। ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी है। त्योहार के दिन और उसके बाद तक की अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हैं। आलम यह है कि दिल्ली, मुंबई, पंजाब से आने वाली सभी ट्रेनों में सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं। वेटिंग इतनी ज्यादा अधिक है कि सीट कन्फर्म होना मुश्किल है। ऐसे में सफर के दौरान दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

तत्काल कोटे से कन्फर्म टिकट बुक करवाने के लिए यात्री रातभर बुकिंग काउंटर पर लाइन लगा रहे हैं, लेकिन बुकिंग अवधि शुरू होते ही चंद सेकेंड में मुंबई सहित अन्य महानगरों में सीट बुक हो जा रही हैं। दिल्ली के लिए दो-तीन टिकट ही मुश्किल से बुक हो रहे हैं। ऐसे में अधिकांश लोगों को तत्काल कोटे से भी राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में साधारण कोच में भीड़ के बीच यात्रा करने की मजबूरी परदेसियों के सामने है।

100 से अधिक की वेटिंग, कैसे कन्फर्म हो टिकट

दिल्ली से तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें आती हैं। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस व नीलांचल एक्सप्रेस सभी में 30 अक्तूबर से 10 नवंबर तक वेटिंग 100-200 से अधिक चल रही है। यह हाल स्लीपर कोच का है। एसी में भी वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। 100 से अधिक वेटिंग होने के कारण सीट कन्फर्म होना मुमकिन नहीं है। दिल्ली से आने वाली इन सभी ट्रेनों में एसी कोच की सीटें भी फुल हैं। मुंबई से आने वाली उद्योगनगरी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की वेटिंग 100 से 150 तक है। एसी कोच में वेटिंग 50 से अधिक है। भोपाल से आने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में अभी 50 से 100 वेटिंग है। अमृतसर से आने वाली पंजाब मेल में 30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक वेटिंग 100 से 160 तक, वहीं हावड़ा से आने वाली पंजाब मेल में वेटिंग 50 से 100 तक पहुंच गई है। जम्मू से आने वाली अर्चना एक्सप्रेस में भी वेटिंग टिकट बन रहे हैं।

त्योहार पर पहले से लोग बुक करवा लेते हैं टिकट

स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि त्योहार पर लोग पहले से टिकट बुक करवा लेते है। ऐसे में इन दिनों सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। स्पेशल ट्रेन का भी संचालन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कर रहा है। तत्काल कोटे से प्रतिदिन एससी व स्लीपर में टिकट बुक हो रहे है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *