loader


वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है। मथुरा में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की यह बड़ी योजना है। मथुरा में ही नहीं, आगरा में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य की योजना बनाई गई है। आगरा में कैलाश मंदिर और मन: कामेश्वर मंदिर काॅरिडोर बनाए जा रहे हैं। इसके तहत मंदिर मार्ग से लेकर घाटों को संवारा जाएगा। कैलाश पर यमुना किनारे नाैका विहार और वन क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इस पर 40.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं 3.6 करोड़ रुपये से मन:कामेश्वर मंदिर कॉरिडोर से संबंधित काम लगभग पूरे हो चुके हैं।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर पर यमुना किनारे से लेकर हाईवे तक विकास कार्य करा रहा है। 40.65 करोड़ रुपये खर्च के बाद मंदिर स्थल श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। वर्ष 2022-23 में पहले चरण के 4.11 करोड़ रुपये से कार्य पूरे हो चुके हैं। इसमें हाईवे पर भव्य मुख्य द्वार और 45 मीटर में घाट का निर्माण कराया जा चुका है। वर्ष 2024-25 में 15 करोड़ रुपये से कार्य होंगे। इसके तीसरी फेज में 21.54 करोड़ रुपये से कार्य होंगे। कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि ने बताया कि मंदिर पर रोजाना 400 से 500 श्रद्धालु आते हैं। सावन में संख्या हजारों में पहुंच जाती है। विकास कार्य होने से पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे आगरा ही नहीं आसपास के श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।

 




Trending Videos

Lord Shiv In Kailash Mandir Know History being renovated with Rs 40.65 crore religious tourism will gain mom

2 of 5

कैलाश मंदिर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पहले फेज का काम पूरा

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह का कहना है कि कैलाश मंदिर काॅरिडोर के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। दूसरे फेज का काम शुरू करा दिया है। घाटों के कायाकल्प से लेकर अन्य निर्माण होंगे। श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बढ़ेगी। पर्यटकों के लिए आकर्षण बढ़ेगा।

 


Lord Shiv In Kailash Mandir Know History being renovated with Rs 40.65 crore religious tourism will gain mom

3 of 5

कैलाश मंदिर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कैलाश मंदिर पर यह होंगे कार्य

– कैलाश मंदिर का मुख्य द्वार बनाया जा चुका है। सड़क 12 से 25 फीट चौड़ी हो चुकी हैं। अब पाथवे बनाया जाएगा। इससे सड़क मार्ग 45 फीट चौड़ा हो जाएगा।

– स्ट्रीट लाइट, 11 हजार और 33 हजार की लाइन की शिफ्टिंग होगी। इन्हें अंडरग्राउंड किया जाएगा। इस पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पाथवे पर सोलर लाइट के साथ आकर्षक बेंच लगेंगी। सोलर सिस्टम लगेगा।

– जंगल वाले रास्ते पर 12 से 15 फीट की जाली लगेगी, जिससे बंदर, नील गाय और हिरन हमला न कर सकें। 2200 स्क्वायर फीट में पार्किंग बनेगी। 180 मीटर लंबे घाट को संवारा जाएगा।

– यमुना पर दर्शन और आरती स्थल बनेगा। लाल पत्थर लगाया जाएगा। घाट के पास दोमंजिला भवन बनेगा, जिसमें धार्मिक आयोजन हो सकेंगे। भविष्य में घाटों पर नाैका विहार की भी योजना है।

– वन विभाग यहां महादेव वाटिका, नंदी वन और नवगृह वाटिका का निर्माण करेगा। बजट यूपी पर्यटन विभाग देगा। निर्माण का कार्य यूपीपीसीएल करा रही है।

 


Lord Shiv In Kailash Mandir Know History being renovated with Rs 40.65 crore religious tourism will gain mom

4 of 5

कैलाश मंदिर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मन: कामेश्वर मंदिर पर 3.60 करोड़ रुपये का खर्च

मन:कामेश्वर मंदिर काॅरिडोर का निर्माण नगर निगम करा रहा है। 3.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। हाथीघाट और दरेसी की तरफ मुख्य द्वार का निर्माण, शिवजी का डमरू, मार्ग पर लाल पत्थर लगाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। एक्सईएन अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शाैचालय निर्माण के लिए स्थान नहीं मिल सका है। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

 


Lord Shiv In Kailash Mandir Know History being renovated with Rs 40.65 crore religious tourism will gain mom

5 of 5

कैलाश मंदिर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कॉरिडोर से दुकानदारों को होगा लाभ

क्षेत्रीय निवासी मनीष अग्रवाल ने बताया कि काॅरिडोर से दुकानदारों को फायदा होगा। श्रद्धालु को भी सुविधा मिलेगी। मगर, पार्किंग न होने से वाहन नहीं खड़े हो पाते हैं। शाैचालय निर्माण भी जल्द कराना चाहिए।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *