रामनगर स्थित अयोध्या मैदान में रामलीला की भोर की आरती देखने के लिए लीलाप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान राम और माता जानकी की आरती देख लीलाप्रेमी मंत्रमुग्ध हो उठे। इससे पहले रविवार की रात में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की दिव्य झांकी लीलाप्रेमियों के दिलों में उतर गई। राजा रामचंद्र की जयकार व हर हर महादेव के उद्घोष से चहुंदिशाएं गूंज उठीं। रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में रविवार को किला रोड स्थित अयोध्या मैदान में श्रीराम राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। समारोह में गुरु वशिष्ठ, विभीषण, सुग्रीव, अंगद व हनुमान समेत वानर- भालू वीर प्रभु श्रीराम के राजा रूप का दर्शन करने को आतुर दिखे।

loader




Lord Shri Ram crowned in Ramnagar Ramlila at varanasi see latest photos of ramlia

रामनगर की रामलीला
– फोटो : रोहित सोनकर


गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से श्रीराम सिर झुका कर सभी का अभिवादन करते हुए अयोध्या के राजसिंहासन पर विराजते हैं। गुरु वशिष्ठ राजतिलक करते हैं और माता कौशल्या दान देती हैं। 


Lord Shri Ram crowned in Ramnagar Ramlila at varanasi see latest photos of ramlia

रामनगर की रामलीला
– फोटो : रोहित सोनकर


इस अवसर पर दुर्ग से पैदल चलकर लीला स्थल तक पहुंचे डॉ.अनंत नारायण सिंह भूमि पर बैठते हैं और श्रीराम का तिलक कर भेंट देते हैं। बदले में श्रीराम स्वरूप अपने गले की माला उतारकर अनंत नारायण सिंह को पहनाते हैं। 


Lord Shri Ram crowned in Ramnagar Ramlila at varanasi see latest photos of ramlia

रामनगर की रामलीला
– फोटो : रोहित सोनकर


इसके साथ ही राजा रामचंद्र की जय का उद्घोष गूंज उठता है। रामलीला में भोर की आरती देखने के लिए हजारों लोग पूरी रात भोर होने का इंतजार करते रहे। तो वहीं जगह जगह रामलीला प्रेमियों की टोली रामायण सहित अन्य भक्ति सत्संग में लगे रहे।


Lord Shri Ram crowned in Ramnagar Ramlila at varanasi see latest photos of ramlia

रामनगर की रामलीला
– फोटो : रोहित सोनकर


अयोध्या मैदान में ओवरफ्लो रहा सीवर का पानी

अयोध्या मैदान के पीछे ओवरफ्लो हो रहा सीवर का गंदा पानी अयोध्या मैदान में भर गया। हालांकि सुबह से नगर निगम के कर्मचारियों ने जाम सीवर की सफाई कर अयोध्या मैदान में फैले पानी को हटा दिया लेकिन इस दरम्यान मैदान में लगने वाली बैरिकेडिंग नहीं हो सकी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *