
शव
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
30 मार्च की दोपहर क्षेत्र के गांव नगला मंदिर के पास रेलवे पटरी पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव नौहटी निवासी 48 वर्षीय फिरोज पुत्र शाहजद गांवों में फेरी लगाकर सामान बेचते थे। 30 मार्च को भी वह फेरी लगाते हुए नगला मंदिर के पास रेलवे पटरी पार कर रहे थे तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी जान चली गई। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। अपने पीछे एक बेटी और तीन बेटों सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं। थाना प्रभारी अरविंद कुमार निमोरिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।