10:33 AM, 11-Aug-2025
खास ड्रेस में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, जताया विरोध

सपा विधायक सचिन यादव
– फोटो : अमर उजाला
सपा विधायक सचिन यादव एक खास तरह की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। जो चर्चा का विषय बना रही। उनके काले रंग के कुर्ते में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आत्महत्या जैसे शब्द लिखे थे। वह डिग्री लिखा एक कागज अपने हाथ में फोल्ड करके ले रखा था। उनकी ड्रेस वैसी ही थी, जब कोई छात्र अपनी डिग्री लेने विवि जाते समय पहनता है। इस तरह की ड्रेस पहनकर उन्होंने अनोखे अंदाज में सरकार के प्रति अपना विरोध जताया।
10:29 AM, 11-Aug-2025
सदन में आकर मुद्दों पर चर्चा करे विपक्ष- ब्रजेश पाठक
मानसून सत्र को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के साथ-साथ सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दे भी उठाएंगे। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ तत्पर है। विपक्ष को सदन में सकारात्मक चर्चा करनी चाहिए।
#WATCH Lucknow: On the monsoon session of the Uttar Pradesh Legislative Assembly, Deputy CM Brajesh Pathak says, “Along with the discussion on various bills, all MLAs will also raise the issues of their respective areas. Our government is prepared with commitment for the… pic.twitter.com/RXqbW3B7xd
— ANI (@ANI) August 11, 2025
10:00 AM, 11-Aug-2025
UP Monsoon Session Live: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण को लेकर गहमागहमी तय
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण एवं सतत विकास के लिए विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है। सभी सदस्य इस डॉक्यूमेंट की कार्ययोजना के संबंध में आगामी 13 अगस्त से 24 घंटे के लिए सत्र में सकारात्मक चर्चा करेंगे।
सीएम ने आगे कहा कि यह देश व प्रदेश की प्रगति का माध्यम बनेगी। साथ ही विधानसभा देश में राज्य की एक नई छवि प्रस्तुत कर पाएगी। यह किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि राज्य का एजेंडा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मानसून सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।