Love couple committed suicide by jumping in front of the train, family members are not ready to say anything

सिविल लाइन थाना, इटावा (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में सिविल लाइन क्षेत्र में राहतपुरा कॉलोनी के पास शुक्रवार देर रात दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के निवासी 22 वर्षीय युवक का पड़ोस में रह रही 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं कि युवती के परिवार के लोग शादी को राजी नहीं थे। संभावना है कि इसी वजह से दोनों ने ट्रेन से कटकर जान देने का फैसला ले लिया।

घटना को लेकर दोनों ही परिवार कुछ बोलने को तैयार नहीं है। थाने के कार्यवाहक राजा दुबे ने बताया युवक-युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में परिजनों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें