यूपी के हरदोई जिले में रॉन्ग नंबर से शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ। युवक ने प्रेमिका को मार डाला। दो साल बाद शादीशुदा प्रेमिका का कंकाल मिला है। पुलिस ने आरोपी युवक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। 

loader

दरअसल, एक अन्जान कॉल के साथ शादीशुदा सोनम (30) की मसीदुल नाम के युवक के साथ शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वह पति का घर छोड़कर मसीदुल के साथ चली गई। कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद हुआ। प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। 

 




love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi

सोनम की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दो साल पहले हुए इस हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। प्रेमी के भाई व पिता को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर महिला का कंकाल कुएं से बरामद किया। पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है। संडीला के सरॉय मारूफपुर निवासी गंगाराम ने छह अगस्त 2023 को संडीला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि उसकी बहू सोनम बाजार गई थी और वापस नहीं आई। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। दो साल के दौरान छह विवेचक बदले लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ी।

 


love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi

पुलिस के साथ आरोपी पिता-पुत्र
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एएसपी पूर्वी नृपेंद्र के मुताबिक सीओ संडीला संतोष सिंह को 12 जून को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए। सोनम के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। इससे मिले सुरागों के आधार पर माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के मोबाइल की भी डिटेल निकलवाई गई। अहम सुराग मिलने पर मंगलवार को मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। 

 


love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi

महिला का फाइल फोटो और कंकाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


माहौल खराब होने की बात पर हुआ विवाद

पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक दिन मसीदुल कहीं फोन कर रहा था। गलती से सोनम का नंबर लग गया। दोनों में बात हुई। फिर दोनों में अक्सर बातें होने लगीं। छह अगस्त 2023 को मसीदुल, सोनम को लेकर दिल्ली चला गया। वहां विवाद होने पर दोनों गांव लौट आए। गांव का माहौल खराब होने की बात कहकर सोनम फिर विवाद करने लगी। आठ अगस्त की रात मसीदुल, समीदुल और अयूब ने मिलकर सोनम की हत्या कर दी और शव गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया।


love story with an unknown call lover killed Girlfriend after dispute skeleton found two years later in hardoi

महिला के कंकाल को देखते आरोपी पिता-पुत्र और पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अयूब व समीदुल को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं से सोनम का कंकाल बरामद हुआ। सोनम के कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप मिली। पति शशिचंद्र ने कपड़ों से सोनम की शिनाख्त की। एएसपी ने बताया कि समीदुल और उसके पिता अयूब को गिरफ्तार किया गया है। मसीदुल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *