Lover was threatening her future husband, girl committed suicide

बिछवां में युवती की आत्महत्या की जानकारी पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : बिछवां में युवती की आत्महत्या की जानकारी पर पहुंची पुलिस।

बिछवां (मैनपुरी)। कस्बा निवासी एक युवती ने बुधवार को छत पर बने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें युवती ने मृत्यु से पूर्व कहा है कि होने वाली पति को प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस वजह से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रही है। बता दें कि दिवाली के बाद युवती की बरात आनी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। एएसपी ने बताया कि परिजन से बात हुई है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

बिछवां निवासी रामदास ने पुत्री आकांक्षा (24) की शादी जनपद एटा के गांव इमायदपुर निवासी राहुल के साथ तय कर दी थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। सब कुछ सामान्य था। लेकिन बुधवार की सुबह परिजन जब छत पर बने आकांक्षा के कमरे की ओर गए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन ने जब जंगले से अंदर झांक कर देखा तो आकांक्षा का शव पंखे के कुंडे में फंदे पर लटका हुआ था। खुदकुशी की जानकारी होते ही घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तुड़वाने के बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन ने बताया कि दिवाली के बाद आकांक्षा की बरात आनी थी।

मौके पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। वहीं पुलिस को आकांक्षा का लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। सुसाइड नोट को पढ़ कर खुदकुशी की वजह भी सामने आ गई। युवती ने लिखा था कि वह रिश्तेदारी में एक युवक से प्रेम करती थी। बाद में प्रेम संबंध टूट गए थे। इसके बाद परिजन ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी थी, लेकिन अब पूर्व प्रेमी उसके होने वाली पति को शादी करने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। जिस कारण से होने वाला पति काफी परेशान है। खुदकुशी की वजह प्रेमी की धमकी को बताया गया था। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को सौंपा है। वहीं परिजन से भी इस बारे में जानकारी ली।

परिजन ने भी की कार्रवाई की मांग

पहले तो परिजन खुदकुशी को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। लेकिन जब सुसाइड नोट सामने आया तो परिजन ने भी चुप्पी तोड़ दी। बताया कि आरोपी दूर की रिश्तेदारी में था। जिस कारण से संबंध नहीं किया था। आरोपी पुत्री की मौत का जिम्मेदार है और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

युवती का रिश्ता जिस लड़के से तय हुआ था। उसे युवती का पूर्व का प्रेमी धमकी दे रहा था। जिस कारण से युवती बेहद परेशान हो चुकी थी। इसी वजह से उसने खुदकुशी की है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *