loving couple killed by young woman family who adamant on marriage were tortured for two days in datia jhansi

दतिया में प्रेमी युगल की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेहा और रोहित एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे। दोनों ने एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने का वादा किया था। लेकिन घर वाले इनके प्यार के दुश्मन बन बैठे। जब प्यार पर पाबंदियां लगीं तो दोनों घर से फरार हो गए और जयपुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। 

मगर नेहा के परिवार वालों ने दोनों को खोज निकाला और वहां से धूमधाम के साथ शादी कराने का झांसा देकर दतिया ले आए। यहां दो दिनों तक यातनाएं दीं। दबाव बनाया कि एक दूसरे को भूल जाएं। इतना ही नहीं नेहा के परिवार वाले चाहते थे कि वह रोहित के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दे लेकिन जब वह तैयार नहीं हुई तो उसके पिता और भाई ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। 

इसके बाद रोहित को गोली मार दी। पुलिस पूछताछ में नेहा के पिता ने बताया कि समाज में बहुत बदनामी हो रही थी। दोनों को काफी समझाया था लेकिन वह माने ही नहीं। दतिया जनपद के भगुवापुरा क्षेत्र के रूबाहा गांव निवासी अरविंद ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी बेटी नेहा (21) और उसके प्रेमी रोहित (22) की शुक्रवार रात हत्या कर दी थी। 

इस मामले में पुलिस ने अरविंद समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। शनिवार को अरविंद गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मालूम चला कि उसकी लड़की नेहा के गांव में रहने वाले रोहित से प्रेम संबंध थे। 21 जनवरी को नेहा के साथ रोहित लापता हो गया। रोहित के मामा के लड़के गोलू से उन दोनों के जयपुर में होने की बात मालूम चली। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें