loving couple ruined happiness of two families dead bodies found in such condition family members shocked

प्रेमी युगल के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रेमी युगल की जिद ने दो परिवारों की खुशियों को उजाड़ दिया। दोनों की लाशें सुबह-सुबह पेड़ पर फंदे से लटकी मिलीं। ये देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर परिवार के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला पाती में सोमवार सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब प्रेमी युगल के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। दोनों के बीच गहरा प्रेम संबंध बताया जा रहा है। हालांकि दोनों के ही परिवार के लोग एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

 

लड़के के भाई योगेश ने बताया  लड़की वाले शादी का दबाव बना रहे थे। वहीं  लड़की की मां ने बताया कि 17 मार्च को गोद भराई कराई थी। दोनों  के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले भी लड़का उनकी लड़की को भगाकर ले जा चुका था। हालांकि दोनों की मौत के बाद परिवारों में गमगीन माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *