
{“_id”:”68a49bd84955fc50de063530″,”slug”:”lu-choice-filling-for-bped-mped-begins-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1344714-2025-08-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लविवि: बीपीएड, एमपीएड की च्वाइस फिलिंग शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश परीक्षा-2025 की काउंसिलिंग के क्रम में बीपीएड और एमपीएड के पाठ्यक्रम के लिए च्वाइस फिलिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई है। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गाैरव ने बताया कि 19 से 21 अगस्त के बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऐडमिशन पेज पर अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।