

{“_id”:”687660ab05456a11fa0d6ad9″,”slug”:”lu-declared-the-results-of-even-semester-of-four-courses-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1293944-2025-07-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लविवि ने चार कोर्स के सम सेमेस्टर के घोषित किए परिणाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर-2025 परीक्षा के तहत मंगलवार को चार कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने पत्र जारी करते हुए एमएसडब्ल्यू, बीयूएमएस और पंच वर्षीय एलएलबी के सम सेमेस्टर के परिणाम घोषित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर विस्तृत परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परिणाम में किसी तरीके की समस्या अथवा त्रुटि होने पर परीक्षा विभाग में संपर्क किया जा सकता है।