लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के कुल 22 पाठ्यक्रमों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मंगलवार से शुरू होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 12 व 13 अगस्त को सुबह 10 बजे संबंधित संकाय में आना होगा।
प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने बताया कि बीएससी-बायो एनईपी, बीएससी मैथ्स एनईपी, बीए एनईपी और एमए या एमएससी मानवशास्त्र, एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एमए शिक्षाशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस, एमएससी जैवरसायन, बायोटेक्नोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस,अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, एमआईएच, अंग्रेजी, अस्पताल प्रशासन, पब्लिक हेल्थ व पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन) में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे।
इन अभ्यर्थियों को अपने प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर के साथ मूल अभिलेखों व प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सभी मूल प्रमाण पत्रों, अभिलेखों, अंकपत्रों, चरित्र प्रमाण पत्र और टीसी व उसकी एक स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लेकर संबंधित संकाय या विभाग में उपस्थित होना होगा।