

Trending Videos
{“_id”:”67facfa6d42779650e0da2b1″,”slug”:”lu-notices-17-students-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1155067-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लविवि ने 17 छात्रों को थमाया नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। छात्रों के दो गुटों में मारपीट के मामले पर लविवि प्रशासन ने 17 छात्रों को नोटिस थमाया है। इससे पहले पुलिस की ओर से इन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसकी कॉपी मिलने के बाद मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
मुख्य कुलानुशासक के अनुसार इन सभी छात्रों से दो कार्य दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मिलने वाले जवाब की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।