

Trending Videos
{“_id”:”67feaf08b709fa443d04f99a”,”slug”:”lu-will-get-100-computers-students-will-have-skill-development-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1159205-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लविवि को मिलेंगे 100 कम्प्यूटर, छात्रों का होगा कौशल विकास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। पीएम उषा स्कीम के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय को 100 कम्प्यूटर मिलेंगे। इनका इस्तेमाल विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए किया जाएगा।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पुराने कम्प्यूटर स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी नहीं रह गए हैं। ये कम्प्यूटर अब आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इससे बच्चों को कम्प्यूटर का शुरुआती ज्ञान मिल सकेगा। विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों की ओर से सभी कम्प्यूटर की मरम्मत करके काम करने योग्य बनाकर वितरित किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को खिलौने और पुस्तकें दी गई हैं।