Price of dengue check up decided in Lucknow.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


निजी पैथोलॉजी में डेंगू-चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस की जांच की दर तय कर दी गई है। डेंगू की जांच का शुल्क 1200-1400 रुपये, चिकनगुनिया का 1200 से 1700 और स्क्रब टाइफस का 1200 से 1400 रुपये होगा। सीएमओ कार्यालय से सभी निजी लैबों को रेट लिस्ट भेज दी गई है। इससे अधिक शुल्क वसूलने पर कार्रवाई होगी।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेंगू-चिकनगुनिया के मामले बढ़ने पर निजी लैबों की मनमानी रोकने के लिए डीएम के अनुमोदन पर यह निर्देश लागू किया गया है। उधर, शुक्रवार को डेंगू के नौ मरीज मिले। इनमें से कई निजी अस्पताल में भर्ती हैं। चंदरनगर में तीन पुरुष, इंदिरानगर में दो महिला व एक पुरुष, अलीगंज में एक पुरुष, एक महिला एवं टूडियागंज में एक महिला डेंगू पॉजिटिव मिली।

ये भी पढ़ें – विनय हत्याकांड: मंत्री के बेटे की लापरवाही से हुई वारदात, पुलिस की मेहरबानी, नहीं दर्ज की एफआईआर

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री के घर कत्ल: दो दोस्तों ने पकड़े हाथ… तीसरे ने माथे पर पिस्टल सटाकर मारी गोली; इनसाइड स्टोरी

जांच — दर रुपए में

एनएस1 एलाइजा (लैब में) — 1200

एनएस1 एलाइजा (मरीज के घर पर) — 1400

एनएस1 कार्ड टेस्ट — 1000

आईजीएम एलाइजा (लैब में) — 750

आईजीएम एलाइजा (मरीज के घर पर) — 800

चिकुनगुनिया कार्ड टेस्ट — 1200

चिकुनगुनिया पीसीआर — 1700

स्क्रब टाइफस एलाइजा (लैब में) — 1200

स्क्रब टाइफस एलाइजा (मरीज के घर पर) — 1400

प्लेटलेट काउंट (लैब में) — 250

प्लेटलेट काउंट (मरीज के घर पर) — 350

एक यूनिट प्लेटलेट (आरडीपी) — 400

केजीएमयू में जांच का शुल्क

डेंगू – 600 रुपये

मलेरिया – 300

टायफाइड – 300

चिकनगुनिया – मुफ्त



Source link

ब्रेकिंग न्यूज