विस्तार
रोडवेज अफसरों की आपसी अनबन में लखनऊ से बादशाहपुर के बीच चलने वाली इकलौती राजधानी बस सेवा बंद हो गई। इसके चलते चारबाग और बादशाहपुर बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए सफर का संकट खड़ा हो गया है।
बादशाहपुर डिपो की बस को प्रतापगढ़ डिपो भेज दिया गया। जहां से बस को लखनऊ के बीच चलाया जाना था। लेकिन प्रतापगढ़ के एआरएम ने बस संचालन करने से इंकार कर दिया। इस बाबत बादशाहपुर डिपो के केंद्र प्रभारी ने बादशाहपुर डिपो के एआरएम को एक पत्र भेजा, जिसमें बताया गया कि प्रतापगढ़ एआरएम ने बस संचालन से साफ इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें – मोदी सरकार के नौ साल: एक माह में हर व्यक्ति तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएगी भाजपा, चुनाव के लिए बनाएगी माहौल
ये भी पढ़ें – उद्योग संगठनों की राय: 2000 के नोट बंद करने से कालेधन पर चोट, धंधे पर भी पड़ेगी मार
यह भी कहा गया कि गत सात मई से इंटरसिटी ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं और बस के बंद हो जाने से यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों ने राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी से इसकी शिकायत भी की है।