
शव की तलाश की जा रही है।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मोहनलालगंज के भाटन खेड़ा में खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी का खनन कर बनाए गए गहरे तालाब मे डूबकर दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई।
बुधवार को गाय चराने निकले चचेरे भाई मोहन का पुत्र अरबेश और रमेश का पुत्र सनुज घर वापस नही लौटे। घर के लोग तलाश करते रहे।
बृहस्पतिवार की सुबह लोगो ने गांव से दूर तालाब में एक शव देखा जिसे लोगों ने निकाल लिया जबकि दूसरे शव की तलाश लोग कर रहे हैं।
मौके पर न कोई पुलिस व तहसील के अधिकारी पहुचे न ही एसडीआरएफ की टीम ही पहुची, लापरवाही के चलते लोगो मे रोष है और ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है।