Lucknow News: Nehru Manzil shopkeepers in panic due to ED's order to seize property

ईडी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


देश के सबसे बड़े सियासी घराने गांधी परिवार के स्वामित्व वाली कैसरबाग की नेहरू मंजिल वीरान है। ईडी के इसे जब्त करने के बाद जिन चंद दुकानों में लोग कारोबार करते हैं, वे दशहत में हैं। खंडहर में तब्दील होती जा रही नेहरू मंजिल में बने कॉम्पलेक्स की एक दुकान में बने एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड के दफ्तर में दस माह से कोई नहीं आया है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले कुछ लोग दिल्ली से आते थे, बीते दिनों ईडी के अफसरों के यहां आकर मुआयना करने के बाद से दफ्तर बंद है।

ईडी ने एसोसिएट्स जनरल की कैसरबाग स्थित दो संपत्तियों को जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक इनमें नेहरू मंजिल और इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय वाला परिसर है। चिकित्सालय में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों की संख्या अधिक दिखी। हालांकि, कामकाज चालू रहा। उधर, नेहरू मंजिल में बने कॉम्पलेक्स की 207 दुकानें और दूसरे मंजिल पर बने हॉल जर्जर हो चुके है। आसपास का परिसर खाली पड़ा है, जिसमें अधिकतर कब्जा है।

कब्जा लेने आएगी ईडी की टीम

जिन दो संपत्तियों को ईडी ने जब्त किया है, उन पर कब्जा लेने की कवायद बाद में होगी। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल संपत्तियां जब्त करने की कागजी कार्रवाई हुई है। इन्हें जब्त करने के ईडी के दावे का निर्णायक प्राधिकारी की ओर से सही ठहराने के बाद कब्जा लिया जाएगा। इसमें छह माह का वक्त लग सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *