चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात सुरक्षा जांच के दौरान दिल्ली जा रहे यात्री के हैंडबैग से .32 बोर के चार कारतूस बरामद हुए। सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शस्त्र लाइसेंस दिखाने पर उसे जाने दिया गया।
कारतूस पुलिस को दे दिए गए।
प्रयागराज के वीर सिंह यादव को एयर इंडिया की उड़ान एआई-1877 से शनिवार रात 8:50 बजे दिल्ली जाना था। आठ बजे वह टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे।
सुरक्षा जांच के दौरान उनके हैंडबैग में चार कारतूस दिखाई दिए। सीआईएसएफ ने वीर को हिरासत में लिया। कारतूस .32 बोर के थे। थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि सीआईएसएफ ने बरामद कारतूस पुलिस के हवाले कर दिए।
