
गिरफ्तार संजय शेरपुरिया।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
एसटीएफ ने संजय शेरपुरिया को मंगलवार देर रात विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उस पर संस्था बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। वह पहले भी चर्चा में रहा है। वह भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी होने का दावा करता है और लोगों को तरह-तरह के लालच देकर मोटी रकम वसूलता है। इसके अलावा भी कई तरह के बड़े फ्रॉड किए हैं। एसटीएफ बुधवार को इसका खुलासा कर सकती है।
संजय फॉर यूथ नाम की संस्था चलाता है, जिसका स्लोगन है स्वरोजगार से आत्मनिर्भर गाजीपुर बनाने का लक्ष्य। जानकारी के मुताबिक वह बड़े भाजपा नेता व नामचीन अफसरों का रिश्तेदार या करीबी होने का दावा करता है। दिल्ली में आलीशान बंगला कब्जा रखा है। गुजरात में इसी तरह का बड़ा नेटवर्क बनाया है। लोगों को झांसे में लेकर उनके काम कराने का दावा कर उनसे रकम वसूलता है। ये रकम लाखों-करोड़ों में रहती है। इसको लेकर एसटीएफ लंबे समय से पड़ताल कर रही थी। पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की है। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने संजय शेरपुरिया की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें – भाजपा के बागी प्रत्याशी नहीं बैठे तो सांसद, विधायक और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी
ये भी पढ़ें – अतीक की कंपनियों की जांच में सनसनीखेज खुलासा, ऐसे हुआ करोड़ों का लेन-देन; अफसर भी हैरान
खुद को भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी बता करता था ठगी
पीएम आवास के नाम पर वाई-फाई दिल्ली में जहां पर आवास बनाया है वहां लगे वाई-फाई का नाम पीएम आवास लिख रखा है। अधिकतर लोगों को वह यही बताता है कि वह पीएमओ से संबंधित काम देखता है ये आवास इसीलिए मिला है। आरोप ये भी है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ उसने एडिट कर अपनी फोटो लगाई हैं, जिसका वह इस्तेमाल करता है।