राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक बच्चे ने कोल्डड्रिंक समझकर कीटनाशक पी लिया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
{“_id”:”69384f24297be906d4038c1f”,”slug”:”lucknow-child-drinks-pesticide-thinking-it-was-cold-drink-dies-2025-12-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: कोल्डड्रिंक समझकर बच्चे ने पी लिया कीटनाशक, ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
लखनऊ के चिनहट में शनिवार छह दिसंबर को तीन वर्ष के कृष्णा ने कोल्डड्रिंक समझकर कीटनाशक पी लिया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीतापुर निवासी मजदूर रिंकू तकरोही स्थित डूडा कॉलोनी में पत्नी गीता, तीन बेटों व एक बेटी के साथ रहते हैं। उनके मुताबिक छह दिसंबर को वह काम पर गए थे। घर में पत्नी व बच्चे थे। दोपहर में छोटे बेटे कृष्णा ने कमरे में रखे कीटनाशक को कोल्डड्रिंक समझकर पी लिया।
ये भी पढ़ें – नशीला सिरप : एसआईटी सुपर स्टॉकिस्ट के ठिकानों से शुरू करेगी छानबीन, राज्य स्तरीय एसआईटी जल्द होगी गठित
ये भी पढ़ें – 41,424 पदों पर होमगार्ड भर्ती के लिए आए सात लाख से अधिक आवेदन, अभी एक सप्ताह का समय बाकी
पत्नी ने उसे उल्टी करते देखा तो घबरा गईं। इसके बाद उन्होंने रिंकू को जानकारी दी। आनन-फानन घर पहुंचे रिंकू ने बेटे को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।