कोहरे के चलते विमानों व ट्रेनों का संचालन शनिवार को गड़बड़ा गया। लखनऊ से दिल्ली और मुंबई की आने-जाने वाली उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। दिल्ली से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1040 शुक्रवार रात की जगह छह घंटे बाद शनिवार सुबह 4:20 बजे विमान उड़ान भर सका। इससे यात्री एयरपोर्ट पर परेशान रहे।
शनिवार को अमौसी एयरपोर्ट से दुबई जाने वाला एयर इंडिया एक्स्प्रेस आईएक्स-193 पांच घंटे, मस्कट जाने वाला ओवी-706 एक घंटे, दिल्ली जाने वाला 6ई-6489 करीब दो घंटे व आईएक्स-1507 चार घंटे, मुंबई जाने वाला 6ई-6938 डेढ़ घंटे व एआई-2492 पौने तीन घंटे, दिल्ली जाने वाला 6ई-758 एक घंटे, देहरादून का 6ई-515 पांच घंटे, अहमदाबाद का विमान 6ई-6968 सवा घंटे, चेन्नई जाने वाला 6ई-518 दो घंटे की देरी से उड़ान भर सका।
ये भी पढ़ें – सोमवार से पूरे यूपी में बढ़ेगी ठंड… इन हिस्सों में तेजी से बदलेगा मौसम
ये भी पढ़ें – ‘घुसपैठियों और फर्जी वोटरों को बचाना चाहते हैं अखिलेश…’ यूपी के जलशक्ति मंत्री का पलटवार
दूसरी ओर मुंबई से लखनऊ आने वाला 6ई-5264 करीब दो घंटे, दुबई से आने वाला आईएक्स-194 चार घंटे, मुंबई का विमान 6ई-6937 एक घंटे, मुंबई का ही एआई- 2491 तीन घंटे देरी से लखनऊ आ सका। इतना ही नहीं पुर्णिया कोर्ट 22 घंटे, जयनगर स्पेशल 9:30 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटे, कैफियात एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस सवा घंटे और वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे देरी की शिकार हुई।
