खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की शासन की 14 टीमों ने मंगलवार को शहर के सात मॉल में छापा मारा। लुलु मॉल में स्थित लुलु हाईपर मार्केट और डबरू द चाप को बंद कराया। सिनेपॉलिस मॉल के केएफसी आउटलेट में गंदगी मिलने पर उसका संचालन सुधार होने तक रोक दिया गया है।
टीमों ने सभी मॉल के कुल 61 प्रतिष्ठानों की जांच की जिनमें से तीन में बड़ी खामियां मिली। लुलु हाईपर मार्केट की जांच में पता चला कि खाद्य पदार्थों की मैन्युफैक्चरिंग की तारीखों में हेरफेर मिला। इन तारीखों में बदलाव किया गया। जिससे एक्सपायरी डेट आगे बढ़ जाए। वहीं प्रतिष्ठान का लाइसेंस भी मानक के रूप नहीं मिला। इसलिए जांच टीम ने खामियों में सुधार होने तक मार्केट को बंद कराया। मॉल में स्थित डबरू द चाप आउटलेट संचालक लाइसेंस ही नहीं दे सके। जांच में पता चला कि आउटलेट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था। लिहाजा उसको तत्काल बंद कराया गया। उधर सिनेपॉलिस मॉल के केएफसी में गंदगी मिली। अफसरों ने संचालक को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द साफ-सफाई कर आउटलेट में सुधार करें। तब तक के लिए आउटलेट के संचालन पर पाबंदी लगाई।
ये भी पढ़ें – कफ सिरप कांड की कहानी : अमित की गिरफ्तारी के बाद सामने आया यूपी कनेक्शन, ED की रडार पर पूर्वांचल के बाहुबली
ये भी पढ़ें – राम मंदिर को अब तक मिला 12.50 करोड़ का विदेशी दान, महाकुंभ के दौरान इतनी धनराशि मिली
कई बड़े ब्रांड में भी मिलीं खामिंया, जारी किया नोटिस
लुलू मॉल के चिलीज, बारबेक्यू नेशन, बीकानेर एक्सप्रेस, गोल्फ सिजलर में भी कमियां मिलीं। सुधार लिए नोटिस जारी किया गया। इसी तरह से पलासियो के डोसा प्लेनेट, द बिग ग्रिल, द इंडियन स्टोरी, स्ट्रीट फूड, सबवे, पंजाबी ग्रिल, स्काई ग्लास, 8-रेस्टोरेंट, रॉयल कैफे, मोती महल डीलक्स, वॉव मोमोज में भी खामियां मिलीं। सिनेलॉलिस मॉल के लखनऊ लाजवाब नवाबी, ट्विस्टेड, नूडल्स स्टेशन, वांगो, इनडल्ज और पिज्जा हट। फन मॉल के नाथू स्टोर, मद्रासी डोसा, तवाक, केएफसी, फन सिनेमा हॉल। एमरॉल्ड मॉल के मेक डोनाल्ड और वेव मॉल के केएफसी, पिज्जा हट, सेंचुरियन और तमासा में भी खामियां मिलीं। इसके अलावा फिनिक्स मॉल कानपुर राड के बेबी भाई, बर्गर किंग, चाइनीज ओवन, बिरयानी ब्लू के आउटलेट में खामियां पाई गई। इन सभी आउलेट संचालकों को नोटिस देकर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।
