– हजरतगंज चौराहे से रायल होटल (बापू भवन) चौराहे तक विधानसभा मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से 25 जनवरी को दोपहर दो बजे से ही बंद कर दिया जाएगा।
– नावेल्टी (लालबाग) चौराहे से कैपिटल तिराहे के मध्य निर्धारित समय के दौरान यातायात प्रतिबंधित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहे से जनपथ तक आ सकेंगे।
– हजरतगंज चौराहे से निर्धारित समय के पश्चात कोई वाहन मेफेयर, परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इन्हें गंज चौराहे से अशोक मार्ग होते हुए मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहे, सिकंदररबाग चौराहे से संकल्प वाटिका तिराहे, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहे से होकर जाना होगा।
– डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहे के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।
– महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहे, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से बाएं बैकुंठ धाम, पीएनटी बालू अड्डा, 1090 चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओवरब्रिज कैंट होकर जा सकेंगे।
– गोल्फ क्लब चौराहे से वाहन पार्क रोड, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें पार्क रोड चौराहे से दाएं मुड़कर नरही होकर जाना होगा।
– जनपथ के पीछे से कोई वाहन जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार की ओर नहीं जा सकेगा।
