
lucknow
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ शहर में रविवार को चलती बुलेट पर एक युवक व युवती का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हुआ। इसे पुलिस के टिवटर हैंडल पर टैग करते हुए शिकायत की गई। वीडियो में युवती बुलेट चलाते हुए युवक के सामने टंकी पर बैठी नजर आ रही है। बुलेट की रफ्तार तेज है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।
बताया जाता है कि वीडियो निरालानगर के पास बने पुल का है। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार का कहना है कि वीडियो में बुलेट का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। तय नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया।
ये भी पढ़ें – हवन-पूजन के साथ नैमिषारण्य से चुनाव अभियान का आगाज सपा, आंबेडकरवाद के साथ नर्म हिदुत्ववाद
ये भी पढ़ें – भाजपा में टिकट के लिए ट्रिपल टेस्ट, प्रत्याशी चयन और रणनीति के लिए तीन स्तरीय सर्वे शुरू
मालूम हो कि जनवरी में हजरतगंज इलाके में स्कूटी सवार युवक-किशोरी का अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने स्कूटी चला रहे चिनहट के एक युवक को गिरफ्तार किया था। मामले पर जानकारी ली जा रही है।