
आग बुझाते दमकलकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आलमबाग के रामनगर में सोमवार को टेलर की बंद दुकान में आग लग गई। लाखों के नुकसान का अनुमान है। फायर स्टेशन ऑफिसर आलमबाग के मुताबिक सीतापुर के सिधौली निवासी मुकेश कुमार तीन वर्षों से केपी बाजपेई के मकान के प्रथम तल पर किराये पर टेलर की दुकान चला रहे हैं।
सोमवार सुबह सात बजे बंद दुकान में रखे प्रेस से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें व धुआं निकलता देख पड़ोस के जिम में मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी।
कुछ देर में पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया। मुकेश कुमार के मुताबिक पांच मशीनें व ग्राहकों के कपड़े राख हो गए।